¡Sorpréndeme!

Karnataka में Lingayat महंत ने की Suicide | Rishi Sunak होंगे Britain PM | Maharashtra Fire| Diwali

2022-10-25 36 Dailymotion

कर्नाटक में एक लिंगायत महंत मृत पाए गए हैं. सुसाइड नोट में उन्होंने उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुलिस ने बताया कि लिंगायत संप्रदाय के 45 वर्षीय महंत बसवलिंग स्वामी सोमवार को कर्नाटक के रामनगर जिले के कंतुगल मठ में अपने कमरे की खिड़की की ग्रील से लटके पाए गए.
महंत बसवलिंग स्वामी कंतुगल मठ के प्रमुख महंत थे. पुलिस ने कहा कि उनके आखिरी फोन कॉल्स के बारे में पता लगाया जा रहा है. संत ने दो पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि कुछ लोग उनका उत्पीड़न कर रहे थे.

उत्पीड़न करने वाले महंत को उनके पद से हटाना चाहते थे. बसवलिंग स्वामी पिछले 25 सालों से कंतुगल मठ के प्रमुख महंत थे. कुदुर थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है.

#Karnataka #Lingayat #RishiSunak #BritainPM #Harassment #BasavalingaSwamy #Britain #HWNews